मलेशिया के वर्क वीजा का झांसा देकर किया गबन
चंडीगढ़/पंचकूला, 28 जुलाई (नस)
शहर में जाली वीजा और इमिग्रेशन कंपनियों के माध्यम से लोगों से धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ यूटी पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। रविवार को पुलिस ने एक जालसाज को गिरफ्तार कर लाखों रुपये के गबन का मामला सुलझाया। सेक्टर 34 थाना पुलिस ने अंबाला के जग्गी कालोनी के रहने वाले और सेक्टर 34 चंडीगढ़ में मैसर्स गायत्री ट्रेवलर्स के नाम से इमिग्रेशन कंपनी का ऑफिस चला रहे रवि भाटिया को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी रवि भाटिया ने कबूला कि उस पर पंजाब, राजस्थान और चंडीगढ़ पुलिस में लोगों से इमिग्रेशन फ्रॉड करने के आरोप में पहले भी केस दर्ज हैं।
यह था मामला
सेक्टर 34 थाना के एसएचओ बलदेव कुमार के मुताबिक चंडीगढ़ के सेक्टर 42 स्थित गांव कजहेड़ी निवासी पवन कुमार ने गायत्री ट्रेवलर्स के रवि भाटिया के खिलाफ यूटी पुलिस की पब्लिक विंडो पर शिकायत देकर उसके साथ हुई धोखाधड़ी का खुलासा किया। पवन कुमार के मुताबिक वह मलेशिया जाना चाहता था और भाटिया के संपर्क में आया था।
ऑफिस सील करने की प्रक्रिया शुरू
पुलिस के मुताबिक, रवि भाटिया को उसने दस्तावेज और पैसे दिए जिसके बाद मलेशिया भेजने का झांसा देकर भाटिया गायब हो गया। आरोपी ने काफी दिन बात नहीं की। उसे न तो मलेशिया का वर्क वीजा मुहैया करवाया और न ही पैसे मांगने पर लौटाए। पुलिस ने उसका ऑफिस सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी।